Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

Breaking News

latest

शुक्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय

         शुक्र ग् रह को मजबूत करने के उपाय     यदि शुक्र मुख्य ग्रह होकर फलदायक न हो तो निम्न उपाय करने चाहिए।  माँ लक्ष्मी की सेवा ...

         शुक्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय  

 

यदि शुक्र मुख्य ग्रह होकर फलदायक न हो तो निम्न उपाय करने चाहिए। 
माँ लक्ष्मी की सेवा आराधना करे |
श्री सूक्त का पाठ करे |
खोये के मिस्ठान व मिश्री का भोग  |
ब्रह्मण ब्रह्मणि की सेवा करे | 

कन्या भोजन कराये | 
ज्वार दान करें। 
गरीब बच्चो व विद्यार्थिओं में अध्यन सामग्री |
नि:सहाय, निराश्रय के पालन-पोषण का जिम्मा ले ।
अन्न का दान करे |
ॐ सुं शुक्राय नमः का १०८ बार नित्य जाप  |

दान ,शुक्रवार का दिन, शुक्र के नक्षत्र (भरणी, पूर्वा-फाल्गुनी, पुर्वाषाढ़ा) तथा शुक्र की होरा में अधिक शुभ होते हैं। 
शुक्र ग्रह के देवता की आराधना और उनके जाप, दान उनकी होरा, उनके नक्षत्र में  करना  |
श्वेत रत्न, चाँदी, चावल, दूध, सफेद कपड़ा, घी, सफेद फूल, धूप, अगरबत्ती, इत्र, सफेद चंदन दान रंगीन वस्त्र, रेशमी कपड़े,  सुगंध, चीनी, खाद्य तेल, चंदन, कपूर का दानें।
सफेद वस्त्र का प्रयोग करें।
चांदी, चावल, दूध, दही, श्वेत चंदन, सफेद वस्त्र तथा सुगंधित पदार्थ किसी पुजारी की पत्नी को दान ।
 
त्रिफला, दालचीनी, कमल गट्टे, मिश्री, मूली या सफेद शलजम का उपयोग आहार में करना । 
सफेद फूल, चंदन या कपूर की सुगंध शुभ । 
चंदन के तेल में कपूर डालकर उपयोग करना  ।
काली चींटियों को चीनी खिलानी चाहिए। 
किसी कन्या के विवाह में कन्यादान अवसर करना चाहिए।
किसी काने व्यक्ति को सफेद वस्त्र एवं सफेद मिष्ठान्न का दान ।  

शुक्रवार के दिन व्रत रखें. मिठाईयां एवं खीर कौओं और गरीबों को दें. ब्राह्मणों एवं गरीबों को घी भात खिलाएं.छोटी इलायची का सेवन ।
घर में तुलसी का पौधा लगाएं।
श्वेत चंदन का तिलक ।
पानी में चंदन मिलाकर स्नान ।
शुक्रवार के दिन गाय/गौशाला में हरा चारा ।
सुगंधित पदार्थ का इस्तेमाल ।

शुक्रवार का व्रत रखना चाहिए। 
खटाई नही  खाना चाहिए
स्त्री का सम्मान
करना चाहिए, पत्नी को खुश रखना चाहिए। 
पराई स्त्री से संबंध नही रखना चाहिए
गृह कलह छोड़कर परिवार के सदस्यों के साथ प्यार
से रहना चाहिए
घर को वास्तु अनुसार ठीक
करना चाहिए
सफेद वस्त्र दान
करना चाहिए
भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कौवे और कुत्ते को देना
चाहिए
स्वयं को और घर को साफ-सुथरा
रखना चाहिए 
हमेशा साफ कपड़े पहना चाहिए  । 
नित्य नहाना चाहिए

No comments