Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, May 14

Pages

Classic Header

Breaking News:
latest
Breaking News
latest

इन बातों से कर सकते है धोखेबाज पार्टनर की पहचान

कभी आपको अपने पार्टनर पर शक हुआ? क्या वो बार-बार यही कहता है कि पार्टनर के दोस्तों के साथ अफेयर रखने में कोई गुरेज नहीं है? तो जान जाइए कि आ...

कभी आपको अपने पार्टनर पर शक हुआ? क्या वो बार-बार यही कहता है कि पार्टनर के दोस्तों के साथ अफेयर रखने में कोई गुरेज नहीं है? तो जान जाइए कि आने वाले दिनों में वो आपको भी धोखा दे सकता है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक सर्वे में ये बात सामने आई है।

डेली स्‍टार में छपे एक सर्वे की रिपोर्ट में पाया गया कि अगर आपका पार्टनर धोखेबाज है तो वो हमेशा आपके दोस्तों के साथ अफेयर की बात करेगा।

विक्टोरिया मिलान द्वारा कराए गए सर्वे में पाया गया कि चीटिंग करते हुए पार्टनर जरूर अपने पार्टनर के दोस्तों के साथ अफेयर रखने की बात करते हैं।

इस सर्वे में 12 हजार मर्दों और औरतों ने हिस्सा लिया। उनमें से ज्यादातर ने माना कि अफेयर रखने से उनका सीधा म‌कसद शारीरिक जरूरतों की पूर्ति होता है।

सर्वे में ये भी बोला गया है धोखा देते मर्द और औरत दोनों ही अफेयर की बात कई वजहों से कर सकते हैं। इसमें से ज्यादातर मर्द सेक्स संबंधी बातें करना पसंद करते हैं तो औरतें सेक्स को ज्यादा महत्तव देती हैं।


No comments