Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, May 1

Pages

Classic Header

Breaking News:
latest
Breaking News
latest

बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय

                        बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय यदि बुध मुख्य ग्रह होकर अच्छा फल देने में असमर्थ हो तो निम्न उपाय करने चाहिए।  बुधव...

                        बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय



यदि बुध मुख्य ग्रह होकर अच्छा फल देने में असमर्थ हो तो निम्न उपाय करने चाहिए। 
बुधवार के दिन शुभ मुहूर्त में बुध से संबंधित उपाय
बुधवार का उपवास करें|  
उबले हुए मूंग गरीब व्यक्ति को खिलाएं| 
गणेशजी की अभ्यर्थना दूर्वा से करें| 
हरे वस्त्र, मूंग की दाल का दान बुधवार। 
अपने वजन के बराबर हरी घांस गायों को खिलाएं| 
बहिन व बेटियों का  सम्मान करें|
गायों को  पालक खिलाने से रूका हुआ धन फिर से  प्राप्त होनी  लगता है।
 ऊँ बुं बुधाय नम: मंत्र का जप करें. 
बुधवार के दिन गणेश जी को बूंदी के लड्डू चढ़ायें. 
बुधवार को गाय को हरा चारा खिलायें. कांसे का कड़ा पहनें. 
ऊँ गं गणपतये नम: का जप करें.
किन्नरों को हरे वस्त्र और हरी चूड़ीयां  का  दान । 
मन्दिर में कांसे का बर्र्तन का  दान। 
गणेश मन्दिर में कांसे का दीपक लगाए और का  दान। 
10 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं को भोजन कराए। 
मांस का सेवन नहीं करना चाहिए।
कच्ची मिट्टी की सौ गोलियां बनाकर एक गोली प्रतिदिन धर्म स्थल में पहुंचानी चाहिएं।
खांड से भरा मिट्टी का बर्तन भूमि में दबाना चाहिए। 

कान में स्वर्ण धारण करें।  
काला,सफेद कुत्ता पाले । 
शुध्द चांदी का छल्ला भी धारण करे  ।
गायत्री पाठ करें । 
हरे तोते पाले । 
अनिष्ट फल से छुटकारा  : 
चींटी, चिड़ियों, गिलहरियां, कबूतर, तोता, कौआ और अन्य पक्षियों के झुंड और गाय, कुत्तों को नियमित दाना-पानी देने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। 
अत: पशु-पक्षियों को दाना-पानी देने से ग्रहों के । 
मूंग की दाल से बुध ग्रह से होने वाली परेशानियों से निजात पाई जा सकती है।
तांबे का कड़ा हाथ में धारण करें।   

No comments