लेनोवो ने इस साल का पहला स्मार्टफोन लांच कर दिया है। वाइब के4 नोट (Vibe K4 Note) नाम से लांच किया गया यह स्मार्टफोन के3 नोट का सक्सेसर है। उ...
लेनोवो ने इस साल का पहला स्मार्टफोन लांच कर दिया है। वाइब के4 नोट (Vibe K4 Note) नाम से लांच किया गया यह स्मार्टफोन के3 नोट का सक्सेसर है। उल्लेखनीय है कि लेनोवो ने के3 नोट को पिछले साल जून में लांच किया था।
वाइब के4 नोट का हाईलाइट फीचर इसमें दी गई थिएटरमैक्स टेक्नोलाॅजी दी गई है जो बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में लेनोवो वर्चुअल रिएलिटी टेक्नोलाॅजी के साथ बेहतरीन एक्सपीरिएंस प्रदान करेगी। लेनोवो का दावा है कि वाइब के4 नोट दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें थिएटरमैक्स टेक्नोलाॅजी का प्रयोग किया गया है।
लेनोवो वाइब के4 नोट में 5.5 इंच फुलएचडी डिस्प्ले (1080 पिक्सल) दी गई है और यह एंड्राॅयड 5.1 आॅप्रेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 64 बिट मीडियाटेक आॅक्टा-कोर प्रोसेसर 3 जीबी रैम के साथ दिया गया है। वाइब के4 नोट में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
डुअल सिम (एलटीई + एलटीई) लेनोवो वाइब के4 नोट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वाइब के4 नोट का हाईलाइट फीचर इसमें दी गई थिएटरमैक्स टेक्नोलाॅजी दी गई है जो बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में लेनोवो वर्चुअल रिएलिटी टेक्नोलाॅजी के साथ बेहतरीन एक्सपीरिएंस प्रदान करेगी। लेनोवो का दावा है कि वाइब के4 नोट दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें थिएटरमैक्स टेक्नोलाॅजी का प्रयोग किया गया है।
लेनोवो वाइब के4 नोट में 5.5 इंच फुलएचडी डिस्प्ले (1080 पिक्सल) दी गई है और यह एंड्राॅयड 5.1 आॅप्रेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 64 बिट मीडियाटेक आॅक्टा-कोर प्रोसेसर 3 जीबी रैम के साथ दिया गया है। वाइब के4 नोट में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
डुअल सिम (एलटीई + एलटीई) लेनोवो वाइब के4 नोट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
No comments
Post a Comment