Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

Breaking News

latest

ये एप छिपा कैमरा ढूंढ निकालने में मदद करेंगे

आजकल दुकानों से लेकर पब्लिक टॉयलेट और कई स्थानों पर स्पाई कैमरे महिलाओं के लिए बहुत ही मुश्किल खड़ी कर देने वाले बनते जा रहे हैं। ये कैमरे इ...

आजकल दुकानों से लेकर पब्लिक टॉयलेट और कई स्थानों पर स्पाई कैमरे महिलाओं के लिए बहुत ही मुश्किल खड़ी कर देने वाले बनते जा रहे हैं। ये कैमरे इतने छोटे होते हैं कि चेंजिंग रूम से लेकर टॉयलेट में इन्हें चाबी के छल्ले, क्लोथ हेंगर, पेन अथवा डोर हेंडल तक में�भी छुपाया जा सकता है। ऎसे में हम आपको बता रहें ऎसे एप के बारे में जो इन छुपे हुए कैमरों को पल भर में ही पकड़ सकता है। तो आइए-

एपल आईफोन के लिए-
Hidden Detector Camera App एक अत्याधुनिक और बहुत ही सटीक एप है जो छुपे हुए छोटे से छोटे कैमरे को भी पकड़ लेता है। चेंजिंग रूम अथवा टॉयलेट में घुसते ही इस एप को ऑन करके फोन अथवा आईपेड को चारों तरफ घुमाने पर यह अपना काम करता है। एप ऑन करके किसी वस्तु की तरफ करने पर इममें येलो और रेड लाइट्स जलती है। यदि रेड लाइटस जलती है तो समझ लें कि वहां कैमरा छुपा हुआ है। यदि येलो लाइट जलती तो समझें कि वहां कैमरा हो सक ता है। इस एप की एक और खास बात ये है कि इससे पकड़े जाने वाले कैमरे की फोटो भी ली जा सकती है। यह एप Apple App Store पर उपलब्ध है जिसे आईफोन, आईपेड तथा आईपॉड टच में डाउलोड किया जा सकता है। -

एंड्रॉयड के लिए कैमरा पकड़ने वाला एप-
Glint Finder एक ऎसा एप है जो एंड्रॉयड डिवासेज के लिए आया है। यह भी हिडन कैमरे को बहुत ही आसानी पकड़ने में सक्षम है। चेंजिंग रूम अथवा टॉलेट में जाकर ग्लिंट फाइंडर एप ऑन करके फोन को चारों तरफ घुमाएं। यदि किसी वस्तु में कैमरा है तो उस वस्तु की तरफ होते ही यह रेट्रो रिफ्लेक्शन करता है। इसका मतलब उस वस्तु में कोई कैमरा छिपा हुआ है। यह एप Google Play Store पर उपलब्ध है जहां से इसे एंड्रॉयड डिवाइसेज में डाउनलोड किया जा सकता है। 

No comments