सैमसंग ने भारत में गियर एस2 स्मार्टवाच को लांच किया है। गियर एस2 की कीमत 24,300 रुपए है। यह स्मार्टवाच सैमसंग के रिटेल स्टोर्स पर मिलेगी। टा...
सैमसंग ने भारत में गियर एस2 स्मार्टवाच को लांच किया है। गियर एस2 की कीमत 24,300 रुपए है। यह स्मार्टवाच सैमसंग के रिटेल स्टोर्स पर मिलेगी।
टाइजन ओएस पर आधारित स्मार्टवाच आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। सैमसंग गियर एस2 कम्पनी की पहली गोल आकार वाली स्मार्टवाच है। नई स्मार्टवाच में होम और बैक बटन दिया गया है।
गियर एस2 1.2 इंच की गोल सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 360 x 360 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 302 पीपीआई है।
इसमें डुअल-कोर 1GHz प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज दी गई है। दोनों स्मार्टवाच आईपी 68 सर्टिफाइड है जिसका अर्थ है कि गियर एस2 और गियर एस2 क्लासिक डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है।
No comments
Post a Comment