Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

Breaking News

latest

और वह एक मिनट में खरबपति बन गया - न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क के क्रिस रेनॉल्ड्स के लिए जून 2013 बहुत ही चौंकाने वाला साबित हुआ। एक पल में वह खरबों रुपयों का मालिक बन गया। हुआ कुछ यूं कि रेनॉल...

न्यूयॉर्क के क्रिस रेनॉल्ड्स के लिए जून 2013 बहुत ही चौंकाने वाला साबित हुआ। एक पल में वह खरबों रुपयों का मालिक बन गया। हुआ कुछ यूं कि रेनॉल्ड्स ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर के लिए पे पाल अकाउंट उपयोग करता था। इस अकाउंट में आप अपने बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर पैसे रख सकते हैं। इसे देश-विदेश में पैसे भेजने के साथ ही पैसे मंगवाने के लिए भी उपयोग किया जाता है। क्त्रिस रेनॉल्ड्स का भी पे पाल में अकाउंट था जिसे बहुत दिनों से उसने उपयोग नहीं किया था। उस दिन किसी काम से जब क्त्रिस ने अपना पे पाल अकाउंट खोला तो हैरान रह गया। पिछली बार जब उसने पे पाल अकाउंट का उपयोग किया था तब इसमें शून्य रुपया बैलेंस था। पर आज जब उसने अपना यह अकाउंट खोला तो उसके अकाउंट में खरबों डॉलर की रकम जमा की गई थी। रेनॉल्ड के आश्चर्य का ठिकाना नहीं था जब उसने देखा कि उसके अकाउंट में 92,233,720,368,547,800 डॉलर थे। उसने इसकी तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर भी डाली। उसके दोस्त भी हैरान थे। फिर उसने पे पाल के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर अपने अकाउंट में ट्रांसफर हुए इन रुपयों की जानकारी दी। 

No comments