Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, July 15

Pages

Classic Header

Breaking News:
latest
Breaking News
latest

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया ‘नया स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवास सीरीज के तहत एक और नया स्मार्टफोन ‘कैनवास ह्यू 2′ लॉन्च किया है। इसका माॅडल नम्बर A316 है। कंपनी ने इसकी कीमत 11...



माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवास सीरीज के तहत एक और नया स्मार्टफोन ‘कैनवास ह्यू 2′ लॉन्च किया है। इसका माॅडल नम्बर A316 है। कंपनी ने इसकी कीमत 11,736 रुपए तय की है।  फिलहाल यह रिटेल मार्केट में नहीं आया है। हालांकि कंपनी ने अभी इस फोन को ऑफीशियली लाॅन्च नहीं किया है। 

Micromax Canvas Hue 2 के फीचर्स :-
* यह एक ड्युअल सिम 3G स्मार्टफोन है जो एंड्राॅयड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
* इसमें 5 इंच की AMOLED HD डिस्प्ले स्क्रीन (720×1280 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ) दी गई है।
* इस स्मार्टफोन में 1.7 GHz का मीडियाटेक MT6582 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
* साथ ही इसमें 2 GB रैम दी गई है।
* फोन की इंटरनल मैमोरी 16 GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
* इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
* कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2G, 3G, ब्ल्युटूथ, Wi-Fi, GPS तथा माइक्रो USB जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
* इस स्मार्टफोन में 2000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो कंपनी के अनुसार 7 घंटे का टाॅकटाईम और 205 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है।

No comments