Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

Breaking News

latest

राशि अनुसार करें शिव आराधना श्रावण में

    श्रावण में राशि अनुसार क रें शिव आराधना   प्रभु शिव को साधारण भक्ति से, साधारण पूजा से प्रसन्न किया जा सकता हैं। शिव अपने भक्तो की छोटी...

    श्रावण में राशि अनुसार करें शिव आराधना

 

प्रभु शिव को साधारण भक्ति से, साधारण पूजा से प्रसन्न किया जा सकता हैं। शिव अपने भक्तो की छोटी-सी आराधना से प्रसन्न हो जाते है। श्रावण मास में प्रभु को प्रसन्न करने के लिए अपनी राशि अनुसार करें उनकी आराधना। जानिए कैसे?

मेष- मेष राशि वाले जातक गुलाल से शिव का विशेष पूजन करें एवं पूरे श्रावण मास में 'ॐ ममलेश्वराय नम:' मंत्र का जाप करें।

वृषभ- वृषभ राशि वाले जातक दूध से शिवजी का अभिषेक करें। 'ॐ नागेश्वराय नम:' मंत्र का जाप करें।

मिथुन- मिथुन राशि वाले जातक शिवजी का गन्ने से अभिषेक करें। 'भूतेश्वराय नम:' का जाप करें।

कर्क- कर्क राशि वाले जातक शिवजी का पंचामृत से अभिषेक करें। महादेव के 'द्वादश नाम' का स्मरण करें।
सिंह- सिंह राशि वाले जातक शिवजी का शहद से अभिषेक करें। 'ॐ नम: शिवाय' की रोज एक माला करें।

कन्या- कन्या राशि वाले जातक शिवजी का सिर्फ शुद्ध जल से अभिषेक करें। 'शिव-चालिसा' का पाठ करें।

तुला- तुला राशि वाले जातक शिवजी का दही से अभिषेक करें। 'शिवाष्टक' का पाठ करें।

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले जातक शिवजी का दूध, घी से अभिषेक करें। 'ॐ अंगारेश्वराय नम:' का जाप करें।

धनु- धनु राशि वाले जातक शिवजी का दूध से अभिषेक करें। 'ॐ रामेश्वराय नम:' का जाप करें।

मकर- मकर राशि वाले जातक शिवजी का अनार के रस से अभिषेक करें। 'शिव सहस्त्रनाम' का उच्चारण करें।

कुंभ- कुंभ राशि वाले जातक शिवजी का दूध, दही, शहद, शक्कर, घी, सभी से अलग-अलग अभिषेक करें। 'ॐ शिवाय नम:' का जाप करें।

मीन- मीन राशि वाले जातक शिवजी का ऋतुफल (जो वर्तमान में खास फल हो) से अभिषेक करें। 'ॐ भौमेश्वराय नम:' का जाप करें।

जो मनुष्य पूरे श्रावण में शिवजी का पूजन, जप-तप, आराधना, भक्ति करता है। वह अवश्य इस लोक में सुख भोग कर शिवलोक को प्राप्त होता है।
विशेष --> नि:संतान दम्पति श्रावण मास के किसी भी दिन से 40 दिन तक शिव जी को शुध्द चढ़ाते है, तो उनके घर अवश्य संतान होती है!

No comments