Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

Breaking News

latest

किस करने का पैशनेट तरीका

किस करने का पैशनेट तरीका देखा जाए तो जीभ का इस्तेमाल एक पैशनेट किस का ही दूसरा तरीका है। दोनों के बीच ज्यादा पैशन दिखाना हो तो इसका इस्ते...

किस करने का पैशनेट तरीका

देखा जाए तो जीभ का इस्तेमाल एक पैशनेट किस का ही दूसरा तरीका है। दोनों के बीच ज्यादा पैशन दिखाना हो तो इसका इस्तेमाल शरीर के उन खास हिस्सों पर किया जा सकता है, जिसको लेकर आप पहले से अनजान रहते हैं। यह नई बात नहीं कि बेहतर ऑर्गेज्ज़्म में फोरप्ले की भूमिका अहम होती है। यदि आप अपने साथी को अच्छी तरह से संतुष्ट
और खुश करना चाहती हैं तो आपका तरीका कुछ ऎसा होना चाहिए जो उनके पैरों से होते हुए सीने तक सनसनी पैदा कर दे और वह भी जीभ की मदद से। 
पैर का अंगूठा शरीर का काफी सेंसिटिव हिस्सा होता है और इसे बिल्कुल नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए। जीभ की मदद लें और पैरों के अंगूठे से होते हुए धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढें। यकीन मानिए, आपके साथी को आपका दिया यह एहसास काफी कुछ कह जाएगा।

सेंसिटिव फीलिंग
कहते हैं कि मर्दों के दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। बस, आपको भी कुछ ऎसा ही करना है, लेकिन ज़रा अपने तरीके से। शरीर का जो सबसे उपेक्षित और कामोत्तेजक स्पॉट है वह नाभी है। यह एरिया काफी ज्यादा सेंसिटिव होता है। अपनी जीभ का इस्तेमाल यहां धीरे-धीरे और कंटिन्युअस करें और फिर नाभी से सटे पेट के बाकी हिस्सों को भी ऎसे ही स्पर्श करें। देखिए कि इसके बाद आपको फ र्क नजर आने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
प्राउड फीलिंग में कारगर
सीना शरीर का वह हिस्सा है, जहां आप एक्स्पेरिमेंट कर सकती हैं। आपको शायद यह पता न हो कि मर्दों को अपने सीने पर बडा गर्व रहता है और जब उन्हें इस बात का एहसास आप कराएंगी तो वह ज्यादा कॉन्फिडेंट और खुद को तारीफ के लायक समझेंगे। शायद अब यह बताने की जरूरत नहीं कि इस एहसास को जगाने के लिए आपको क्य़ा करना चाहिए। आपकी जीभ से उनके सीने पर फैल रहीं ये उत्तेजनाएं उनके अंदर एक जादू सा असर पैदा कर जाएगा।

बढाए एक्साइटमेट

 सेक्स के लिए उत्तेजनाएं बढाने के मामले में गले और कान जैसे हिस्सों को आप कैसे भूल सकते हैं। ये हिस्से बेहद सेंसिटिव होते हैं। शरीर के इन हिस्सों को जब आप अपनी जीभ से छूएंगी तो आप सोच भी नहीं पाएंगी कि इसकी प्रतिक्रिया आपको कितनी तेजी से मिल सकती है। जैसा कि ओशो ने कहा है, "सेक्स के भी साक्षी बनें। इसके नियंत्रक न बनें। इसे जबरदस्ती कंट्रोल करने की कोशिश न करें। जैसे आप बाकी अन्य चीजों के साक्षी हैं, ठीक उसी तरह सेक्स के भी साक्षी बनें।" जरूरी है कि इसे एक बुरी चीज के तौर पर न देखा जाए। इन आसान टिप्स से एक मजेदार और उत्तेजनाओं से भरा सेक्स लाइफ जी पाना कोई मुश्किल नहीं। हां, जरूरी है कि यह दबाव मुक्त होना चाहिए और फिर यदि आपका पार्टनर यह पसंद करता है तो इसमें नुकसान क्या हैक्

No comments