Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

Breaking News

latest

स्कार्फ पहनने के 20 स्टाइलिश तरीके

स्कार्फ पहनने के 20 स्टाइलिश तरीके गर्मी के दिनों में धूप से बचने के लिए आपको स्कार्फ ज़रूर पहनना चाहिये । गाड़ी चलाते वक्त भी स्कार्फ से हमेश...

स्कार्फ पहनने के 20 स्टाइलिश तरीके
गर्मी के दिनों में धूप से बचने के लिए आपको स्कार्फ ज़रूर पहनना चाहिये । गाड़ी चलाते वक्त भी स्कार्फ से हमेशा अपना सर, गर्दन और चेहरा ढँक कर चलना चाहिये । स्कार्फ को अगर सही तरीके से न पहना या बाँधा जाये तो आप अजीब दिखने लगती हैं । स्कार्फ को सही एवं सलीके से पहनने के कई तरीके होते हैं जिन्हें हम आपके साथ बाँट रहे हैं ।

    हर दिन अलग अलग तरीकों से स्कार्फ को पहने जिससे आप दिखेंगी स्टाइलिश|

स्कार्फ के दोनों सिरों को जोड़ कर आधा मोड़ लें और उसे गर्दन से इस प्रकार बांधे कि गर्दन के साथ साथ आपका सर भी ढँक जाए । इस तरह पहनने से आप दिखेंगी आकर्षक ।

चौकोर स्कार्फ खरीद कर उसे तिकोना मोड़ लें और गर्दन से सीने की ओर इस प्रकार बांधें कि फोल्ड किया हुआ भाग सीने पर रहे, तथा गांठों को थोड़ा ढीला रखें । इस प्रकार का स्टाइल टीन एजर्स पर ज्यादा फबता है ।

आप बोहेमियन स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं । एक लम्बे स्कार्फ को गर्दन के चारों तरफ लपेट कर दोनों छोरों को सामने लटका दें पर इसके लिए स्कार्फ चौकोर पैटर्न का होना चाहिये ।

आप एक लम्बा चौड़ा स्कार्फ भी रख सकती हैं इसे गर्दन के चारों तरफ सिंपल तरीके से ढीला लपेटें । ये स्टाइल शाम को डिनर पर या पार्टी में जाने के लिए अपनाएं ।

आप धूप और प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए स्कार्फ पहन सकती हैं। आप एक पारंपरिक स्कार्फ खरीद कर लपेटें और गर्दन के आसपास ढीली गाँठ बाँध लें जिससे ये आकर्षक भी दिखेगा ।
आप अपने सर पर एक बैंड की तरह भी स्कार्फ को पहन सकती हैं ।

एक लम्बा स्कार्फ खरीद कर उसे इस उसे इस तरह से बांधे कि एक छोर सीने पर लटके और दूसरा छोर पीठ पर ।

स्कार्फ को गर्दन पर दो बार लपेटकर दोनों छोर बाँध कर पीठ पर लटकने दें ।

गर्दन के चारो ओर एक टाई के जैसे भी स्कार्फ को पहना जा सकता है ।

स्कार्फ को पीछे से आगे कि तरफ U आकर में पहने ।

गर्दन से लपेटकर पीछे बांधे और स्कार्फ का एक हिस्सा सीने के सामने रखें ।

स्कार्फ को फोल्ड कर के गर्दन पर लूप बना कर लपेटें फिर लूप से एक हिस्से को नीचे खींच कर एक ओर घुमाएँ और दूसरा भी खींचे ।

स्कार्फ को गर्दन पर दो बार लपेट कर बिना बांधे पीछे छोड़ दें ।

एक लम्बे स्कार्फ को सर पर लपेटें और दोनों छोरों को मिलकर पीछे बाँध दें ।

 स्कार्फ को गर्दन पर लपेटकर एक छोर को कानों पर ले जाएँ और दूसरे छोर को कंधो पर तथा किसी भी एक कंधे पर बांधें ।

स्कार्फ को गर्दन से सर की तरफ ले जाकर सर के उपरी हिस्से में आकर्षक तरीके से बांधे ।

आप स्कार्फ को कमर के चारों तरफ बेल्ट बनाकर भी बाँध सकती हैं ।

हिप्पी स्टाइल में भी स्कार्फ को पहना जा सकता है ।

आप स्कार्फ को बालों रिबिन के जैसे भी पहन सकती हैं ।

No comments