Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, May 18

Pages

Classic Header

Breaking News:
latest
Breaking News
latest

16MP फ्रंट कैमरे वाले ओपो R9 और R9 प्लस लॉन्च

ओपो ने दो नए कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ओपो R9 और R9 प्लस नाम से उतारे गए इन स्मार्टफोन्स की खासियत है इनका दमदार फ्रंट कैमरा, ज...

ओपो ने दो नए कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ओपो R9 और R9 प्लस नाम से उतारे गए इन स्मार्टफोन्स की खासियत है इनका दमदार फ्रंट कैमरा, जो मेगापिक्सल्स के मामले में बैक कैमरे से दमदार है। साफ है कि दोनों स्मार्टफोन सेल्फी के दीवानों के लिए लाए गए हैं।

इन स्मार्टफोन्स की खासियत यह है कि इनमें 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे लगे हुए हैं। इन कैमरों में 78.1 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस लगा है। अपर्चर f/2.0 है। बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश दी गई है।

R9 प्लस के फ्रंट कैमरे में सोनी का IMX298 CMOS सेंसर लगा है। दोनों स्मार्टफोन्स में PDAF और 4K विडियो रेकॉर्डिंग का फीचर है।

दोनों डिवाइसेज़ का डिजाइन एक जैसा है। डिस्प्ले के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 0.2 सेकंड में फोन को अनलॉक कर देगा।

No comments