Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, May 6

Pages

Classic Header

Breaking News:
latest
Breaking News
latest

15 हजार में मिलेगा एप्पल आईफोन

गैजेट्स के दीवानों के लिए खुशखबरी है। नए फोन की चाहत रखने वाले लोगों को एप्पल महज 15 हजार में उनकी चाहत पूरी करेगा। इस तरह एप्पल भारत ...



गैजेट्स के दीवानों के लिए खुशखबरी है। नए फोन की चाहत रखने वाले लोगों को एप्पल महज 15 हजार में उनकी चाहत पूरी करेगा। इस तरह एप्पल भारत के बाजार पर अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है। एप्पल अपना आईफोन-४ रिलांच करने जा रहा है। एप्पल आईफोन 4 का नया वर्जन भारत में कीमत 15 हजार रुपये में मिलेगा। यह कीमत लोगों के लिए अफोर्ड करने लायक है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे इसकी बिक्री में काफी तेजी आएगी। बताया जा रहा है कि एप्पल सैमसंग, मिक्रोमक्स और अपने अन्य प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने के लिए यह कीमत तय किया है। आपको बता दें कि इसके पहले वाले वर्जन की कीमत करीब 26 हजार 500 रुपये थी। एक खबर के मुताबिक एप्पल ने पिछले कई महीनों से आईफोन का उत्पादन बंद कर दिया था। बताया जा रहा है कि इसकी वजह इस नए वर्जन की रिलान्चिंग ही थी। गैजट्स के बाजार के विशेषज्ञ बता रहे हैं कि सैमसंग को किनारे करने के इरादे से इसे रिलान्च कर भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है। 

No comments