Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

Breaking News

latest

फैशन टिप्स : ऐसे साफ करें अपने सनग्लास ...

धूप का चश्मा खरिद तो लिया, लेकिन अब उन्हें ठीक तरह से साफ करने का तरीका पता नहीं है? परेशान ना हो इन आसान चरणों का पालन करें।धूप का चश्...



धूप का चश्मा खरिद तो लिया, लेकिन अब उन्हें ठीक तरह से साफ करने का तरीका पता नहीं है? परेशान ना हो इन आसान चरणों का पालन करें।धूप का चश्मा और उनके लैंस, आपकी त्वचा के तेल, पसीने और आपकी उंगलियों से गंदे हो जाते हैं। और अगर इसे ठीक तरह से साफ नहीं किया गया तो लैंस में स्क्रैच आ सकता है। यहां धूप के चश्मे की सफाई के कुछ तरीके दिए गए हैं,अवश्य अपनाएं..

बहते पानी में चश्मे को धोना, साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है।

लैंस पर सामान्य धोने के जेल या क्रीम की एक बूंद डाल दें और अच्छी तरह से लगाने के बाद बहते पानी में ही इसे धो दें। लैंस पर अपने हाथों का उपयोग ना करें।

अब इसे साफ कपड़े से पौंछ लें। सभी ऑप्टिकल दुकानों पर यह विशेष कपड़े के टुकड़े उपलब्ध रहते है।

धूप के चश्मे की सफाई के लिए प्रचलित तरीकों से बचा जाना चाहिए। लैंस की सफाई के लिए अपनी सांस का उपयोग करना सही नहीं है। यह केवल लैंस पर से धूल साफ करता है। आपकी शर्ट लैंस पर उपयोग करने के लिए सही नहीं है, बल्कि उससे आपके चश्मे पर स्क्रेच आने की संभावना है।

No comments